Tuesday, October 29, 2013

बाकि है...

है जिंदगी की हसीन इक रात बाकि,
है दिल से निकले जज़्बात बाकि,
है फूलों से भरी शौगात बाकि,
है तेरे वादे की अधूरी मुलाकात बाकि....
बाकि है अभी वो दिन
कि जुदा हो गये हमसे,
बाकि है अभी तक बात
कि ख़फा हो गये हमसे,

गुज़रते वक़्त के साथ,
भूल भी जाओ लेकिन,
भुला ना पाएंगे तुमको,
कभी हम, कभी हम, कभी हम...


#24072012

No comments:

Pages

Follow Me......